AUS vs PAK : David Warner slams his first ever Test triple-hundred in Adelaide | वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 78

Australian opener David Warner on Saturday hit his maiden triple hundred in Test cricket at the Adelaide Oval during the ongoing 2nd Test vs Pakistan. Warner's triple hundred is actually the 1st from an Australian since former captain Michael Clarke hit 329* vs India in January 2012.In all matches, Warner's triple is the first in Tests after Karun Nair's 303* vs England in December 2016. It was also the first triple hundred by a left-hander after Kumar Sangakkara's 319 vs Bangladesh in February 2014

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार तिहरा शतक जड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया।डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही यह वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। वॉर्नर तिहरा शतक जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने गए हैं। डे-नाइट टेस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने तिहरा शतक लगाया था। अजहर अली ने 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे। जो डे-नाइट टेस्ट का पहला तिहरा शतक था।

#DavidWarner #DavidWarner300 #AUSvsPAK